कालाढूंगी रोड पर युवकों ने कार को मारी टक्कर की अभद्रता पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नैनीताल।कालाढूंगी मार्ग पर युवकों द्वारा एक कार को टक्कर मारने व कार स्वामी के साथ अभद्रता के मामले पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय के समीक्षा अधिकारी महक सिंह ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अवगत करवाया कि 21 अप्रैल की शाम को अपने परिवार के साथ अपनी निजी कार संख्या यूके 17 पीबी 8007 से कालाढूंगी मार्ग से हरिद्वार को जा रहे थे। तभी मंगोली क्षेत्र में पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी कार क्षति ग्रस्त हो गई युवकों को आवाज लगाकर रोका तो वह हाथ में लोहे की रॉड व लोहे का पाइप लेकर गाली देने लगे विरोध करने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने किसी तरह महिला को बचाया। पीड़ित ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है जहां एसआई हरीश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 कोमा 323 ,504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही, आत्महत्या प्रकरण का पर्दाफाश, महिला नर्स की आत्महत्या मामले में अभियुक्त निकला रिश्तेदार, हुआ गिरफ्तार
Ad Ad Ad
Advertisement