ढोलीगाँव मैं विधायक राम सिंह कैड़ा ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

धारी। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज ढोलीगाँव मे जनता दरवार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ क़ो सुना।,ग्रामीणों ने बिजली, पानी स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा आदि की समस्याओं क़ो विधायक कैड़ा व अधिकारियो के सम्मुख रखा ।, विधायक कैड़ा ने जनता दरबार मे उपस्थित सम्बंधित विभाग के अधिकारियो क़ो ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने क़ो कहा, विधायक कैड़ा ने जनता दरवार मे जनता क़ो सम्बोधित करते हुऐ सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी देते हुऐ अधिकारियों क़ो सरकार की योजनाओं का लाभ गाँव के अंतिम व्यक्त तक पहचाने क़ो कहा।साथ ही विधायक कैड़ा ने पी डब्लू डी विभाग के अधिकारीयो क़ो बस्कोटी से धैना मोटर मार्ग, भीड़ापानी से खुजेठी, सहित अन्य खराब मोटर मार्गो पर डामरीकरण व कटना से वारी मोटर मार्ग,सुनी से बलना मटियाल मोटर मार्ग की डीपीआर तैयार कर यथा शीघ्र शासन क़ो भेजने के निर्देश दिये! इस दौरान एडीएम नैनीताल, तहसीलदार तान्या रजवार,प्रधान कलम पाण्डेय, योगराज बिष्ट, जीवन पुजारी, ललित कुंवर, योगेश बोरा, तेज सिंह,एस डी ओ वन विभाग चम्पावत, तनवीर असगर, कृषि, उद्यान, शिक्षा, पीडब्लूड़ी पिएमजिएस् वाई बिजली, पानी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे!

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement