एमिटी में लगेगा आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर, संस्कारित युवा ही राष्ट्र का भविष्य -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

नैनीताल l आर्य समाज अरुण विहार सेक्टर 29 व आर्य समाज, सेक्टर 33 नोएडा में सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संस्कारित युवा ही राष्ट्र का उज्जवल भविष्य हैI आज युवाओ में देश भक्ति की भावना भरने की आवश्यकता है साथ ही वह माता पिता के आज्ञाकारी और ईश्वर भक्त भी बने,इसलिए आगामी ग्रीष्म कालीन अवकाश में “विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” शनिवार,1 जून से रविवार,9 जून 2024 तक एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44, नोएडा में शिक्षाविद डॉ. अमिता चौहान व डॉ. अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।
परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि कक्षा 6 से 12 वीं तक के 250 युवक शिविर में लिये जायेंगे।शिविर संरक्षक आनंद चौहान ने कहा कि प्रतिदिन उच्च कोटि के वैदिक विद्वान बौधिक प्रदान करेंगे जिससे वह अपनी पुरातन वैदिक संस्कृति से परिचित हो सकेंI
राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि युवको को योगासन,दण्ड बैठक,लाठी,स्तूप,बाक्सिंग, लेजियम,जूडो कराटे आदि आत्म रक्षा शिक्षण दिया जाएगा।
अमर बलिदानी महाशय राजपाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनिल आर्य ने उन्हें आंतकवाद का प्रथम शिकार बताया। सभा का संचालन मेजर जनरल मुक्ति कांत महापात्र व गायत्री मीना ने किया। प्रमुख रूप से कैप्टन अशोक गुलाटी,मेजर जनरल आर के एस भाटिया,कर्नल अमरीश त्यागी, राम लुभाया महाजन,अजेंन्द्र शास्त्री,अवधेश प्रताप सिंह, रोहित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  मकर संक्रांति का पर्व उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के संगमकर संक्रांति घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की तल्ली बमोरी शाखा में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, मकर संक्रांति का पर्व उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के संग

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement