जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 14 अंडर 17 में ट्रॉफी पर हल्द्वानी का कब्जा, 12 वर्षों में दूसरी बार जिला स्तरीय वॉलीबॉल का हुआ आगाज

Advertisement


बेतालघाट l बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंची टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर 14 व 17 आयु वर्ग में में हल्द्वानी की टीम विजेता बनी जबकि अंडर 19 में रामनगर की टीम ने ओखलकांडा ब्लॉक की टीम को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। अंडर 14में बेतालघाट दितीय स्थान पर रहा विजयी टीमों को चमचमाती ट्रॉफी /मेडल भेंट की गई।
शनिवार को बालक वर्ग की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ डाइट के पूर्व प्राचार्य शिव दत्त जोशी व खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद पूर्व छात्र संघ महासचिव तारा सिंह भंडारी दीप रिखाड़ी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिवदत्त जोशी ने कहा की खेलों से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। युवा नशे से दूर रहते है बीइओ हवलदार प्रसाद ने खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए व हिटो बेतालघाट गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी अंडर 14 आयु वर्ग में हल्द्वानी की टीम ने बेतालघाट की टीम को मात देकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। अंडर 17 में भी हल्द्वानी ने रामनगर को परास्त किया। अंडर 19 का फाइनल मुकाबला रामनगर व ओखलकांडा के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में रामनगर विजेता बना। बालक वर्ग में टोटल 24टीमों ने प्रतिभाग किया था विजेता टीमों को प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, पुर्व छात्र संघ सचिव तारा भंडारी, दिलिप सिंह नेगी, दीप चंद्र रेखाडी, रमेश तिवारी ने संयुक्त रुप से ट्रॉफी प्रदान की। मुकुल भट्ट, जीवन पंवार, हेमा नेगी, रेनू बोहरा, गिरीश देवराडी, संजय बोहरा, देवेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन विपिन चंद्र रिखाडी व सत्यदेव सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य माधव सिंह बोहरा, आंनद बल्लभ पांडे, शिक्षक संघ के गिरीश जोशी, राजकुमार भंडारी, दलीप नेगी पंकज बधानी, प्रदीप बोहरा प्रकाश पडियार, रवि विवेक भारती आर्या तारा पनेरु आदि मौजूद रहे। खिलाडियों के लिए पानी की पेटी की व्यस्था सामाजिक कार्यकर्त्ता तारा भंडारी द्वारा की गई बच्चों के पुरस्कारों के प्रायोजक बेतालेश्वर् सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा जी द्वारा की गई

यह भी पढ़ें 👉  भारत में राजनीति इससे ज्यादा निचले स्तर पर नहीं गिर सकती। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement