कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 20वाँ दीक्षांत समारोह प्रवेश एवं सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 20वाँ दीक्षांत समारोह 4 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को विश्वविद्यालय के ए. एन. सिंह सभागार, डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों, पदक प्राप्तकर्ताओं, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे प्रातः 9:00 बजे तक अपने निर्धारित स्थानों पर विराजमान हो जाएँ।
दीक्षांत समारोह में प्रवेश केवल ए.टी.एम. गेट तथा तल्लीताल गेट से ही दिया जाएगा। ए. एन. सिंह गेट से प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। दीक्षांत समारोह के सुचारू संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी आमंत्रित महानुभावों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने साथ कोई वैध पहचान पत्र (आईडी प्रूफ़) अवश्य रखें तथा निर्धारित सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। इसके अतिरिक्त, बिना विशेष निर्गत प्रवेश पत्र अथवा आमंत्रण-पत्र व वैध पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी जाएगी। अतः सभी प्रतिभागी एवं आमंत्रित अतिथि कृपया अपना वैध पहचान पत्र साथ अवश्य रखें।

Advertisement