भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय का शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान : डॉ कल्पना सैनी, चमन लाल स्मृति में 50 निर्धन विद्यार्थियों को बांटी ड्रेस

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की पहल पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में स्व चमन लाल बजाज की स्मृति में गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने सभी को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय प्रताप भैया को स्मरण किया। उन्होंने कहा की अपने स्थापना वर्ष से ही विद्यालय लगातार उन्नति के पद पर अग्रसर है। विद्यालय में पढ़कर आज विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च पदों पर रहकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय प्रताप भैया के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी ने विद्यालय को सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने डॉ कल्पना सैनी का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता संतोष साह के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट ज्योति प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई और खेल गतिविधियों में सहयोग करने के लिए मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्पना सैनी से अनुरोध किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट एवं सलामी के साथ हुआ, साथ ही छोलिया नृत्य एवं हरेला महोत्सव पर आधारित लोक नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय चमन लाल बजाज की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पहल पर विद्यालय के 50 विद्यार्थियों को निशुल्क गणेश प्रदान की गई।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश, प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, निशांत विद्यालय की प्रधानाचार्य तारा बोरा, मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अनुपमा शाह, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता गीता शाह, आलोक शाह, संतोष साह, सभासद भगवत,व रावत, इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक, डॉ हिमांशु पांडे सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक शाह जी की गरिमा उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल एवं सचिव दीपा पांडे के साथ क्लब के वरिष्ठ सदस्यों जीवंती भट्ट, अमिता साह, गीता शाह आदि ने मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी का शॉल उड़ाकर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि के कर कमलों से विद्यालय द्वारा लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, सचिव दीपा पांडे, संरक्षक मीनू बुधलाकोटी, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, संचालक मीनाक्षी कीर्ति को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के शिक्षकों शाहनवाज, निशा, दिव्या ढैला, नेहा आर्या, माधो सिंह , कार्यालय कर्मी भगवान सिंह, हिमांशु सिंह एवं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले दीपांशु , टीया बिष्ट, सिमरन, जसित, कृतिका, ममता, एवम सुमित फर्त्याल को भी सम्मानित किया गया। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की तरफ से कार्यक्रम संयोजक एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता शाह के नेतृत्व में अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पांडे, उपाध्यक्ष सीमा सेठ, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, सहित जीवन्त की भट्ट, डा प्रगति जैन, मंजू बिष्ट, कंचन जोशी, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, विनीता पांडे, आभा साह, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, रमा भट्ट, मधुमिता, लीला राज, तन्नू सिंह, डा पल्लवी, तुसी साह, सोनू साह आदि द्वारा योगदान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रवीण सती एवम मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर रपटा बाइक सवार चोटिल
Advertisement
Advertisement