आई.एम.ए. के पदाधिकारी ने शपथ ली I


देहरादून l इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया ज़िसमें पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई l
नवनिर्वाचित टीम ने मरीज और डॉक्टरों के हित में काम करने का संकल्प लिया, आई.एम.ए. देहरादून शाखा का चुनाव विगत 15 दिसंबर को हुआ था वर्ष 2025 के कार्य करने के लिए डा. जे. राजहंस पाल को अध्यक्ष, डॉ. सिद्धार्थ खन्ना को सचिव, डॉ. राधिका राठौड़ कोषाध्यक्ष, डॉ. अविनाश सिंह को संयुक्त मंत्री चुना गया, साथ ही वर्ष-2026 के लिए डॉ. सीमा अवतार को अध्यक्ष नामित किया गया l
गत दिवस राजपुर रोड स्थित एक होटल में सेरेमनी में मुख्य अतिथि आए.एम.ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भंसाली, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. के.सी. शर्मा, महासचिव डॉ. डी.डी. चौधरी, पूर्व महासचिव डॉ. अजय खन्ना ने संयुक्त रुप से पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, डा. भंसाली ने डॉक्टर से मरीजों की बेहतर सेवा, डॉक्टर के हितों की रक्षा के लिए प्रयास करने का आवाहन किया, उन्होंने डॉक्टरों के लिए कड़े सुरक्षा कानून की पहल की, वर्ष 2024 के अध्यक्ष डॉ. पुनीत ओहरी, सचिव डॉ. सिद्धार्थ खन्ना ने रिपोर्ट रखी और सभी का धन्यवाद किया और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मरीजों के लिए बेहतर कार्य करने तथा लगातार शिविर लगाने और अकादमिक कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया l
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया l संस्था से जुड़े शहर के कई डॉक्टर एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे, नव निर्वाचित देहरादून शाखा के सचिव डॉ. सिद्धार्थ खन्ना ने विश्वास दिलाया की आई.एम.ए. पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभायेगी और राष्ट्र सेवा की भावना को रखते हुए सभी जरूरतमंद का इलाज भली भांति किया जाएगा l

Advertisement