पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो संचालक ने शौचालय में जड़ा ताला
नैनीताल। नैनीताल रूसी बाइपास टू में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर संचालक को सार्वजनिक शौचालय में ताला लगाना पड़ा। बंद शौचालय के चलते पर्यटकों को शौच के लिए जंगल में भटकना पड़ रहा है। बता दें कि नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या देख ईद के बाद से प्रशासन ने रूसी बाईपास व नारायण नगर अस्थाई पार्किंग स्थलों से यातायात को व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है। अस्थाई पार्किंगों पर बाहरी बाइकें और बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहन पार्क कर उनको शटल से नैनीताल भेजा जा रहा है। लेकिन प्रशासन रूसी टू में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं जुटा पाया है। गुरुवार को शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते शुक्रवार को भी रूसी टू में शौचालय पर ताला लगा रहा और पर्यटक शौच के लिये यहां वहां भटकते रहे। सार्वजनिक शौचालाय में कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि लंबे समय से शौचालय में पानी नहीं होने के कारण मजबूरन शौचालय बंद करना पड़ रहा है। मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही पानी की व्यवस्था कर शौचालय को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
सड़क में उड़ती धूल बन रही लोगों का सिर दर्द