पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो संचालक ने शौचालय में जड़ा ताला

नैनीताल। नैनीताल रूसी बाइपास टू में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर संचालक को सार्वजनिक शौचालय में ताला लगाना पड़ा। बंद शौचालय के चलते पर्यटकों को शौच के लिए जंगल में भटकना पड़ रहा है। बता दें कि नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या देख ईद के बाद से प्रशासन ने रूसी बाईपास व नारायण नगर अस्थाई पार्किंग स्थलों से यातायात को व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है। अस्थाई पार्किंगों पर बाहरी बाइकें और बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहन पार्क कर उनको शटल से नैनीताल भेजा जा रहा है। लेकिन प्रशासन रूसी टू में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं जुटा पाया है। गुरुवार को शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते शुक्रवार को भी रूसी टू में शौचालय पर ताला लगा रहा और पर्यटक शौच के लिये यहां वहां भटकते रहे। सार्वजनिक शौचालाय में कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि लंबे समय से शौचालय में पानी नहीं होने के कारण मजबूरन शौचालय बंद करना पड़ रहा है। मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही पानी की व्यवस्था कर शौचालय को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिले के भ्रमण पर पंहुचे मां. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जनपद के विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात,बेसहारा,निर्धन व असहाय बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास-डा धन सिंह रावत।

सड़क में उड़ती धूल बन रही लोगों का सिर दर्द

नैनीताल। रूसी टू में सड़क में नाली का काम चल रहा है। सड़क में फैली मिट्टी तो विभाग ने हटा दी है लेकिन अब सड़क में वाहन दौड़ने से धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं। जिसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हांलाकि मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने सड़क में उड़ती धूल से निजात पाने के लिए पानी का छिड़काव करने की बात कही थी। लेकिन शुक्रवार को भी पर्यटक सड़क पर उड़ती धूल से परेशान रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत, ने सोमवार को बैठक कर नैनीताल के 2 गांव एवं उधमसिंह नगर के 35 गांवों की चकबंदी प्रक्रिया में शामिल गांवों की समीक्षा की।
Ad Ad Ad
Advertisement