छात्रावास छोड़ना चाहा तो छात्रावास स्वामी ने छात्राओं के सामान में लगाया ताला

नैनीताल। डीएसबी कॉलेज के समीप एक निजी छात्रावास में कमरे का किराया बढ़ने पर दो छात्राओं ने कमरा छोड़ना चाहा तो छात्रावास के स्वामी ने उनके सामान में ताला लगा दिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो छात्रावास स्वामी ने बिना सत्यापन छात्राओं को छात्रावास में ठहराया गया था। जिस पर पुलिस ने छात्रावास स्वामी के खिलाफ चालानी कारवाई की।
जानकारी के अनुसार डीएसबी कैम्पस के समीप जोशी छत्रावास में रहने वाली दो छात्राओं ने बुधवार को कमरा छोड़ना चाहा। जब छात्राओं ने अपना सामान निकालना शुरू किया तो छत्रावास स्वामी ने उनके बाकीं सामान में ताला लगा दिया। और दोनों छात्राओं से छात्रावास छोड़ने के एवज में दो महीने का किराया मांगने लगे। छात्राओं ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रावास स्वामी से सामान छात्राओं को देने की बात कही लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे। जिस लर पुलिस छात्राओं व छात्रावास स्वामी को थाने ले आई। थाने पहुंचकर जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि छात्रावास स्वामी ने छात्रावास में रहने वाले लगभग 30 छात्राओं का पुलिस सत्यापन नहीं कराया है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि छात्राओं को बिना पुलिस सत्यापन के छात्रावास में ठहराने पर छत्रावास स्वामी नवीन जोशी के खिलाफ 10 हजार का चालान किया गया।