गेठिया के समस्त ग्रामीणों द्वारा दिए स्नेह स्वागत के लिए हूँ अभिभूत डॉo हरीश सिंह बिष्ट, गेठिया ग्रामीणों द्वारा दिए गए अपार स्नेह स्वागत के लिए लिए रहूंगा हमेशा आभारी

नैनीताल l गेठिया ग्राम सभा की जनता द्वारा लगातार चौथी बार ब्लॉक प्रमुख गेठिया ग्राम सभा से बनने पर डॉ. हरीश सिंह बिष्ट का अभिनंदन समारोह का में भव्य स्वागत व अभिनंदन किया , सम्मान समारोह में जनता द्वारा दिए गए सम्मान अभिनन्दन से डॉ. हरीश बिष्ट भाव विभोर और भावुक हो गए उन्होंने कहा मैं आपको दंडवत हाथ जोड़कर दिल की गहराइयों से समस्त ग्राम वासियों का धन्यवाद देना चाहता हूं इतना भव्य स्वागत से मैं अभीभूत हूं और अपने को धन्य समझ रहा हूं, आपके आशीर्वाद के कारण ही दो बार मेरी पत्नी गीता बिष्ट ब्लॉक प्रमुख, दो बार जिला पंचायत सदस्य चुनी गई और वह स्वयं दूसरी बार लगातार ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विकासखंड की साठ ग्रामसभाओ में हर व्यक्ति से संवाद स्थापित करने का पूरा-पूरा प्रयास किया गया और हर किसी की मूल भूत समस्या का निवारण करने की पूरी कोशिश की गई और यह प्रयास आपके आशीर्वाद से जारी रहेगा मेरा लक्ष्य मेरी प्राथमिकता गांव का विकास है, ब्लाक प्रमुख डॉ. बिष्ट ने नशे के खिलाफ हर ग्राम सभा में विशेष अभियान चलाये जाने पर जोर दिया उन्होंने कहा नशा विकास का अवरोधक है जो मन मस्तिष्क में प्रतिकूल प्रभाव डालने के साथ किसी भी घर परिवार को नष्ट कर देता है। ग्राम सभा गेठिया में जो भी अवशेष कार्य है उन्हें शीघ्र जनता दरबार लगाकर किया जाएगा। पूर्व प्रमुख गीता बिष्ट ने अपनी संबोधन में कहा कि ग्राम सभा गेठिया के ग्रामवासियो का ऋण कभी नहीं चुका सकते जो सम्मान उनके परिवार को मिला है वह सम्मान उनका ही नहीं बल्कि पूरे ग्राम सभा का सम्मान है गांव के विकास के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा उसके लिए सदा तत्पर रहेंगे। इससे पूर्व समस्त ग्रामवासियों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार बैठक समारोह में आने पर डॉ. हरीश बिष्ट और गीता बिष्ट को फूल मालाओं से स्वागत किया, इस बीच ग्राम प्रधान रिंकू देवी का भी अभिनंदन किया गया, क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना भट्ट द्वारा क्षेत्र पंचायत चुनाव से लेकर ब्लॉक प्रमुख तक चुनाव की संपूर्ण रिकॉर्डिंग बड़ी स्क्रीन में ग्रामीण एकता की मिशाल दिखाकर हर किसी को भाव कर दिया। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख बनने की पूरी दस्तावेज रूप में बुकलेट भेट की ब्लॉक प्रमुख एवं गीता बिष्ट ने समस्त बुजुर्ग गणों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नवीन पंत ने किया, कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रिंकू देवी, हेमा जोशी,नन्दी पाठक ललिता नेगी, विक्की कुमार, दीपक साह, किशन रावत, प्रताप सिंह, नारायण सिंह केड़ा, दान सिंह आनंद सिंह, मनोज किरोला, गौरव कुरिया , सुनील कुरिया,पवन सिंह लक्ष्मण सिंह, बसंत करोला,मनोज पतलिया, दिनेश सुनेरिया, लोकेश कुरिया,मोहन कुरिया, विनीत कुरिया,वीरेंद्र सिंह मेहरा बीरु,नवीन क्वीरा, एडवोकेट दिग्विजय बिष्ट ,कुन्दन जीना,कमल कुल्याल , राजू साह,सुदीप साह,अजय कुमार अज्जू, सुरेश बगडवाल आदि अनेक गणमान्य एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

Advertisement