रात भजनों से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद गृहण किया

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती ताकुला गांव स्थित सहज परम धाम में ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री गौरी शंकर दीक्षित के जन्मोत्सव को हर्ष व उल्लास से मनाया गया। मंगलवार देर रात धाम में भजन संध्या में लोग भक्ति रस में डूब गए। वहीं बुधवार को आयोजित भण्डारे में लोगों ने प्रसाद गृहण किया।
सदगुरू श्री अमरनाथ दीक्षित के संरक्षण में ताकुला सहज परम धाम में धर्मीक अनुष्ठान आयोजित किये गए। मंगलवार की रात धाम में भजन गायक नितिन व्यास व उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। पूरी रात श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे। वहीं बुधवार को श्री सदगुरू अभिषेक के बाद धाम में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में खटीमा, मुरादाबाद, दिल्ली व आसपास के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में तारादत्त जोशी, नवीन शर्मा, प्रकाश भट्ट, पारस जोशी, मौजूद रहे।
Advertisement
















Advertisement