अभिनेता हेमंत पांडे को उत्कृष्ट सिनेमा के योगदान का सम्मान
नैनीताल: भारतीय पैनोरमा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023-24 में अभिनेता हेमंत पांडे को भारतीय सिनेमा में दिए उत्कृष्ट सेवा को लेकर सम्मानित किया गया है। फ़िल्म महोत्सव में इस वर्ष 75 फिल्मों को पुरस्कार दिया गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय पैनोरमा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023-24 मुम्बई में आयोजित किया गया। महोत्सव के संस्थापक विक्रांत मोरे ने बताया कि आईपीआईएफएफ के छठे संस्करण को दुनिया भर से 450 से अधिक फिल्में मिली हैं और 145 फिल्में आधिकारिक तौर पर भारतीय पैनोरमा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023-24 में चुनी गईं, जिनमें से इस साल 75 फिल्मों को पुरस्कार दिया गया है। अभिनेता हेमंत पांडे को भारतीय सिनेमा के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को हेमंत ने गौरवशाली बताया और प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए अन्य सभी विजेताओं को बधाई दी है।