घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ द्वारा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मनाई मरीजों के साथ होली

पिथौरागढ़ l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ के सदस्यों एवं बच्चों द्वारा आज जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों के साथ होली का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया घर से दूर अस्पताल में भर्ती मरीजों को अबीर का टीका लगाकर और मिठाई खिला कर होली का सेलिब्रेशन किया और उनको भगवान से प्राथना करके आप लोग जल्दी ठीक होकर अपने घरों को खुशहाल होकर लौटे
अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं अस्पताल प्रशासन ने सोसायटी की की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सोसाइटी का यह प्रयास बहुत अच्छा है इससे पूरे मरीजों के चेहरे पर मुस्कान भरने का काम किया है
सोसाइटी के संस्थापक अजय ओली जी ने कहा कि सोसाइटी पिछले 10 साल से यह तेहवार हमेशा जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में मरीजों के होली मनाते हुए आ रही है इससे मरीजों होशला बढ़ता है उनको महसूस नहीं होता है वह घर दूर है करके
मरीजों ने सोसायटी के बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी की सचिव प्रेमा सुतेढी एवं सोसाइटी के बच्चे एवं गिरीश चंद्र मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  मेजर जनरल रोहन आनंद (सेना मेडल) ने 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल में “अवे ऑल बोट्स” कार्यक्रम को किया फ्लैग ऑफ
Advertisement
Ad
Advertisement