कुविवि के प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर में हुआ खड़ी होली का आयोजन

उत्तराखंड की होली गायन की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु मा० कुलपति प्रो० दीवान एस रावत की पहल पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर, नैनीताल में युगमंच संस्था के सहयोग से प्रथम बार खड़ी होली का आयोजन हुआ। कुमाऊनी होली के पारंपरिक वेशभूषा में ढोल मजीरे की थाप पर राग–रागनियों पर आधारित पारंपरिक खड़ी होली के गायन के साथ होल्यारो पर खूब चढ़ा फाग का रंग एवं महिला व पुरुष समूहों ने वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी के साथ कदमताल करते हुए ईश्वर को समर्पित पारंपरिक गीत गाए। इस अवसर पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, सहायक कुलसचिव श्री बृजमोहन सिंह, श्री एल०डी० उपाध्याय, श्री भूपाल सिंह करायत, डॉ० मोहित सनवाल, श्री अभिराम पन्त, श्री जगदीश चन्द्र आदि के साथ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement