बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली

नैनीताल l भारत रक्षा मंच के आवाह्न पर बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने नगर विशाल रैली निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया l अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर भारत रक्षा मंच के बैनर तले हुई l इस रैली में बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बिगुल फूंका है l पंत पार्क में आयोजित सभा के दौरान आरएसएस बीजेपी के साथ कई हिंदूवादी संगठन जुड़े l सभा को संबोधित करते हुए राजगुरु मठ काशी के पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य अनन्तानन्द सरस्वती ने कहा कि हिंदुओं पर एक साजिश के तहत हमले हो रहे हैं लेकिन हमारे देश के राजनेता मुस्लिम तुष्टिकरण नीति के लिए इस मामले मौन साधे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को कतई सहन नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि आज बंग्लादेशी घुटपैठ के जरिये ना सिर्फ देश की बल्कि उत्तराखण्ड और हिमांचल जैसे देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने में लगे हैं ऐसे में हिंदूओं को एकजुट होकर संदेश देना होगा l पंत पार्क में सभा के बाद मालरोड़ पर रैली निकाली गई जिसके बाद अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया और बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कार्रवाई की मांग की। मल्लीताल से रैली तल्लीताल डाठ में संपन्न होने के बाद उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया l प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक लगातार अत्याचारों का शिकार हो रहे हैं और उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं’, ‘हिंदुओं के साथ न्याय हो’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए। रैली में विधायक सरिता आर्या भीमताल विधायक राम सिंह खेड़ा, पूर्व प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, देवेंद्र ढेला, नितिन कार्की, विवेक वर्मा, मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्र शेखर रावत, जानकी सूर्या , शांति मेहरा, विमला अधिकारी, आनंद बिष्ट, अरुण जी महाराज, विश्वकेतु वैद्य, जे पी जोशी, तारा राणा, जीवंती भट्ट, कलावती असवाल, राजीव शाह, बीना आर्या अधिवक्ता नितिन कार्की, गोपाल रावत, कमलेश ढोडियाल, पूरन मेहरा, अरविंद पडियार , भोपाल बिष्ट, आनंद बिष्ट,मनोज जोशी, हेम आर्य, मारुति नंदन शाह, विनोद बिष्ट, गोविंद पवार, शैलेंद्र बिष्ट, भगवत रावत संतोष शाह शांति मेहरा, जीवंती भट्ट, प्रगति जैन, कंचन कांडपाल मोहित आर्य आदि लोग शामिल थे। सभा का संचालन जिला कार्यवाह उमेश ने किया। रैली में भवाली, वेतालघाट, भवाली, भीमताल, ओखलकाडां, धारी व रामगढ़ क्षेत्र से आए लोगों ने भी भागीदारी की। जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था l

यह भी पढ़ें 👉  सात करोड़ रुपये से बनेगा तल्लीताल जीआईसी का नया भवन-भूमि चयन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
Advertisement
Ad
Advertisement