सरोवर नगरी में हिंदी फ़िल्म तुम तक के चित्र फिल्माए
नैनीताल::: हिंदी फिल्म तुम तक की शूटिंग नैनीताल में जारी है। यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा के बीच सामाजिक बुराइयों की परछाई के साथ रोमांटिक प्रेम की झलक निर्माणाधीन फिल्म इस फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों नैनीताल में चल रही है। रविवार को बलरामपुर हाउस में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए।
शूटिंग के दौरान लैंड प्रोड्यूसर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि यह फिल्म बेहद रोमांच से भरी होगी। समाज का हर वर्ग फिल्म को पसंद करे, इसके लिए स्क्रिप्ट पर विशेष ध्यान दिया गया है। बॉलीवुड के मजे हुए कलाकार हेमंत पांडे व राजेश शर्मा को फिल्म में विशेष रूप से लिया गया है, जबकि प्रदेश के उभरते स्थानीय कलाकारों को अभिनय करने का मौका मिलेगा। इनके अलावा शुभांगी व जाकिर हुसैन फिल्म नजर आयेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म कि पूरी शूटिंग इसी राज्य में की जाएगी और मई महीने तक फिल्म पर्दे में नजर आएगी। नैनीताल के सभी खूबसूरत हिस्सों को फिल्म में फिल्माया जाएगा। इसके लिए जगहों को चयनित कर लिया गया है। म्यूजिक पर विशेष ध्यान दिया गया है। पलक मुच्छल की आवाज में गीत सुनने को मिलेंगे। फिल्म के निर्देशक प्रमोद कुमार शास्त्री है ने बताया कि इस फिल्म में उत्तराखंड की बेपनाह खूबसूरती नजर आएगी। उत्तराखंड के अनेक सुंदर स्थानों को फिल्माया जा रहा है।