हिमांशु, मनोज व बबलु ने मारी विंटर लाइन फोटो कॉन्टेस्ट में बाजी

नैनीताल l नैनीताल विंटर कार्निवाल विंटर लाइन स्पॉट फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में पहला स्थान हिमांशु ओली , दूसरा स्थान मनोज कुमार व बबलु चंद्रा तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता मंगलवार को हनुमानगढ़ी में आयोजित की गई थी। यह स्पॉट फोटोग्राफी थी। प्रतियोगिता में शुभांग तिवारी तिवारी व शाश्वत पंत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि विजेताओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा।
Advertisement











