हिमांशु, मनोज व बबलु ने मारी विंटर लाइन फोटो कॉन्टेस्ट में बाजी

नैनीताल l नैनीताल विंटर कार्निवाल विंटर लाइन स्पॉट फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में पहला स्थान हिमांशु ओली , दूसरा स्थान मनोज कुमार व बबलु चंद्रा तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता मंगलवार को हनुमानगढ़ी में आयोजित की गई थी। यह स्पॉट फोटोग्राफी थी। प्रतियोगिता में शुभांग तिवारी तिवारी व शाश्वत पंत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि विजेताओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा आगामी नैनीताल महोत्सव, विंटर कार्निवाल, क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट एवं नव वर्ष 2026 जश्न के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों संग की समन्वय गोष्ठी, महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा, दिए निर्देश, पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा हेतु नैनीताल पुलिस पूर्णतः तत्पर

Advertisement
Ad Ad