उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन अनुसूचित जाति वर्ग के 32 छात्रों ने रिवर राफ्टिंग के प्रशिक्षण के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की जानकारी ली। साथ ही गोरी पुल से हंसेश्वर तक रीवर रन किया। दिनेश गुरु रानी द्वारा छात्रों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई ।साथ ही उनके द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के 487 वें दिन छात्रों को पौधारोपण अभियान सेजोड़ा। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अर्जुन कन्याल ने कहा कि रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण भविष्यमें युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। आज के कार्यक्रम में रिवर गाइड मनोहर सिंह, पदम सिंह, राजेंद्र सिंह, दमन ,राहुल गोस्वामी, नवल गुरु रानी उपस्थित रहे।









