हिमालय दर्शन में उमड़े सैलानी, मौसम साफ होने से हिमालय का सौंदर्य निखर उठा

नैनीताल l नगर में पिछले दो दिनों से मौसम के सांप होने से नगर वासियों के साथ-साथ यहां पहुंचे सैलानियों ने भी राहत की सांस ली पिछले कई दिनों से यहां का मौसम खराब था l बुधवार को दिन भर यहां चटक धूप खिली रही गुरुवार को भी सुबह से यहां चटक धूप खिली हुई थी l नगर के निकटवर्ती पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन में हिमालय के नजारे को देखने के लिए सैलानियों की काफी भीड़ जुटी हुई थी l हिमालय दर्शन म काम करने वाले युवाओं नहीं बताया कि पिछले काफी लंबे समय से मौसम के खराब होने से यहां पर्यटक नहीं आ रहा था लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआतो यहां सैलानियों की भीड़ लग गई जिससे उनका रोजगार एक बार फिर पटरी पर लौट आया l उन्होंने बताया कि इस वर्ष यहां पर्यटक काफी कम संख्या में पहुंचे हैं जिससे उनका रोजगार ठप हो गया था l आज भी मौसम के साफ होने से हिमालय एकदम साफ नजर आ रहा था यहां पहचे सैलानियोंने हिमालय के साथ सेल्फी व फोटो भी खींची साथ ही यहां पहुंचे सैलानियों ने घोड़े सवारी का भी आनंद उठाया l मौसम के साफ होने से सैलानियों ने नैनी झील में नौकायन का भी आनंद उठाया l

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 67 वाहनों के चालान व 09 वाहन सीज
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement