हिमालयन फ्लेवर्स संस्थापक संदीप पांडेय ने सफल उद्यमी बनने के मंत्र

Advertisement


नैनीताल:::: कुमाऊँ यूनिवर्सिटी ईनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर ने आज दिनांक 23फरवरी 2022को एक ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित करी। यह वर्कशॉप एंटरप्रेन्योर स्किल, एटीट्यूड एंड बिहेवियर डेवलपमेंट पर आधारित रही। सर्वप्रथम डा सुषमा टम्टा, निदेशक केयू आई आई सी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो का मुख्य उद्देश्य हमारे युवाओं को रोजगार संबंधित जानकारी देना, इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से अवगत करवाना तथा उनका किस तरह समाधान किया जा सकता है, यह बताना है।
डा टम्टा द्वारा के यू आई आई सी को संरक्षण देने के लिए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो एन के जोशी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री संदीप पांडे जी द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। श्री पांडे जी, संस्थापक सदस्य, हिमालयन फ्लेवर्स, पहाड़ी पिसी नूण द्वारा बताया गया कि किस तरह से उनकी टीम के अथक प्रयासों से पहाड़ी नमक को एक प्रोडक्ट के रूप में स्थापित किया गया और इस कार्य को करके पहाड़ की मातृ शक्ति को प्रोत्साहित ही नही किया गया अपितु उन्हे उनके पैरों में खड़ा करने में एक महत्वपूर्ण योगदान भी दिया जा रहा है। श्री संदीप जी द्वारा प्रतिभागियों को इस क्षेत्र में होने वाली परेशानियों से तथा उन्हे दूर करने के उपायों से भी अवगत कराया गया। उनके द्वारा इस बात पर जोर दिया गया की एक उद्यमी तभी सफल हो सकता है जब वह सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे।
इस अवसर पर डा गीता तिवारी, डा छवि आर्या, श्री के के पांडे, श्री अनुभव मेहरा, डा हर्ष चौहान, डा नंदन सिंह, डा नवीन पांडे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डा अनिल बिष्ट, डा नरेंद्र सिजवाली, डा बीना तिवारी, डा मुक्ता, डा हरेंद्र, डा अमित मित्तल, सौम्या, प्रीति, रिया, इंदर, शीतल, वसुंधरा लोधियल, योगेश चन्द्र, हर्ष तिवारी, नवीन, नीतीश, राहुल नीलक्षी, विभूति, कुंजिका दुर्गापाल, नीतू आर्या, दिशा, गौरी शंकर, किरण, भावना अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे। डा महेश आर्या ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया। डा नीलू लोधियाल, कन्वीनर केयू आई आई सी द्वार अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement