डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हिमालय दिवस मनाया गया

नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में मंगलवार को हिमालय दिवस मनाया गया । जिसमें वनस्पति विज्ञान के अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने भाग लिया । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने कहा कि हिमालय हमारी पहचान है तथा हिमालय हमारी संस्कृति विरासत ,हमारा पर्यावरण है । विश्व की सबसे ऊंची छोटी हिमालय 2400 किलोमीटर लंबा तथा हमारी विरासत है । वर्तमान में जलवायु परिवर्तन से हिमालय में परिवर्तन आ रहे है जिसमें हमें सभी नागरिकों को इसके संरक्षण पर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी होगी । 300 विद्यार्थियों को हिमालय बचाओ शपथ भी कराई गई । इस अवसर पर प्रॉफ नीलू ,प्रॉफ सुषमा टमटा ,डॉ नंदन मेहरा ,डॉ नवीन पांडे , दिशा ,वसुंधरा ,विशाल बिष्ट ,लता नीतवाल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे

Advertisement