एचएफबी एनसीआर ने नैनीताल की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा, विधायक ने विधायक निधि से ₹100000 देने की घोषणा

नैनीताल l नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 के फाइनल में आज एचएफबी ,एनसीआर ने 2के मुकाबले 1गोल से हराया तथा 2022की विजेता बनी ।मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने पुरुस्कार वितरण किया।विधायक ने नैनीताल हॉकी अकैडमी को खिलाड़ियों के किट हेतु एक लाख की घोषण विधायक निधि से की तथा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।अध्यक्ष मुकेश जोशी एवम ओलंपियन राजेंद्र रावत ने विधायक सरिता आर्य को पुस्पगुच देकर तथा साल पहनाकर सम्मानित किया । विसिस्ट अतिथि कुरमांचल बैंक के चेयरमैन श्री विनय साह को पुस्पगुछ एवम प्रतीक चिन्ह दिया गया।संचालन हेमंत बिष्ट ,प्रो ललित तिवारी ने किया ।तथा आखों देखा हाल भी सुनाया। एच एफ बी ,एनसीआर के तरफ से पूजा एवम शुभम नए गोल किए तथा नैनीताल के तरफ से प्रिंक्य बिष्ट नर गोल किया।मध्यांतर तक दोनो टीम एक एक गोल से बराबर रही । स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह की स्मृति में अनिता नैनीताल को सम्मानित किया गया तथा 210 रुपया पुरुस्कार दिया गया ।
निर्णायक विकास पंत, अमित कुमार रहे। तकनीकी विभाग में गिरीश भट्ट, गंगा सागर, अनिल रावत मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, मुकेश जोशी मंटू, कैलाश बोरा आशू, मनोज साह, नरेन्द्र बिष्ट, डा मनोज बिष्ट गुड्डू , अतुल साह, आनंद मेहता एवं भारती साह जगदीश बावड़ी बिमल चौधरी , मुकुल जोशी बहादुर सिंह रावत रोहित साह डॉक्टर घनश्याम साह प्रो के बी मेलकानी राजेंद्र बिष्ट धर्मेंद्र शर्मा ,प्रीति डंगवाल ,श्रुति साह अतुल साह ,रमन दीप सिंह सहित हॉकी प्रेमी आदि उपस्थित रहे। नैनीताल हॉकी अकादमी ने सभी का धन्यवाद दिया है।

Advertisement