भीमताल में भाजपा की मंडल कार्यसमिति सम्पन्न मुख्य वक्ता रहे हेमंत द्विवेदी

भीमताल। भाजपा की एक दिवसीय मंडल कार्यसमिति रविवार को एक निजी बैंकेट हाल में आयोजित की गयी जिसमे विभिन्न राजनैतिक प्रस्ताव पारित किये गये इससे पहले दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गयी मंडल अध्य्क्ष कमला आर्या ने मुख्य वक्ता सहित अतिथितियों का स्वागत करने के साथ ही स्वागत भाषण दिया मुख्य वक्ता हेमंत द्विवेदी ने सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ ही मन की बात के सौ वे कार्यक्रम को भव्य बनाने की बात कार्यकर्ताओ से कही इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा मंडल प्रभारी प्रताप सिंह बोरा मनोज भट्ट बीना आर्या नितिन राणा गौतम मटियाली कमल जोशी भुवन भट्ट शिप्रा जोशी चिराग बोरा गोपाल आर्या संदीप पांडेय मुक्ता खड़का नित्यानंद भट्ट जीवन चंद्र भुवन पांडेय दिनेश सांगुड़ी प्रदीप पाठक आदि मौजूद रहे बैठक का संचालन महामंत्री कमलेश रावत व योगेश तिवारी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement