हेम चन्द्र पंत ने संभाला कोतवाली का प्रभार

नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से देर रात स्थानंतरण की सूची जारी होने के बाद हेम चंद्र पंत ने कोतवाली नैनीताल का प्रभार संभाल लिया है।
प्रभार लेते हुए कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने बताया कि वह नैनीताल क्षेत्र से भली भांति परिचित हैं। शहर को जाम मुक्त व नशा मुक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वह जल्द स्थानीय कारोबारियों, सम्भ्रांत व्यक्तियों व अन्य लोगों से मिलकर शहर की समस्या व उसके निदान पर विचार विमर्श भी करेंगे। इसके अलावा कानून का उलंघन करने वालों के खिलाफ वह हमेशा कार्रवाई के लिए आगे रहेंगे।

Advertisement