बजून-अधोड़ा मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन, आवाजाही ठप

नैनीताल l बजून – अधोड़ा मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन से जगह जगह रोड की दीवारे टूट गई है। पिछली साल भी भूस्खलन से ग्रामवासियों ने बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। मार्ग ध्वस्त होने से इस क्षेत्र में होने वाली सब्जियों की सप्लाई ठप हो गई है। भूस्खलन में तीन लोगों को चोट भी आई हैं। अभी तक उनका इलाज इलाज चल रहा है। वाहनों की भी क्षति हुई है। दो बाइक मलवे में दब गए हैं। जिनका अभी तक पता नहीं चला है। PMGSY द्वारा पूरी रोड निर्माण में लापरवाही की गई। अब, जल्द ही चुनाव होने जा रहे है। हमारा जो बूथ सेन्टर है वह भी इसी रोड में पड़ता है । मार्ग ध्वस्त होने से आवाजाही नहीं हो पाएगी। बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे। प्रेमा मेहर निर्वतमान ग्राम प्रधान ने इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है।
Advertisement
















Advertisement