सूखा ताल वार्ड नं. 7 में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

नैनीताल। सूखाताल वार्ड नं. 7 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आज बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिए। विशेषज्ञों द्वारा बच्चों की ऊँचाई, वजन, हीमोग्लोबिन आदि की जाँच की गई। वार्ड सभासद ग़ज़ाला कमाल ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों व अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वस्थ रहना समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न इस कार्यक्रम की क्षेत्रवासियों ने सराहना की।
—
Advertisement
















Advertisement