रविवार को धारी ब्लॉक क्षेत्र में 150 से अधिक महिलाओं किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आशा फाउंडेशन ने दी

नैनीताल l विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के तहत आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत रविवार को नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 150 महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ साथ मासिक धर्म में होने वाली समस्याएं और उसके निदान के साथ रियूजेबल पैड्स यानी कपड़े से बनी पेट्स वितरित करी गई। आज इस क्षेत्र के शिशु मंदिर में यह कार्यक्रम रखा गया,जहां बैनर्स पोस्टर्स के द्वारा महिलाओं को जागृत करते हुए एक रैली का भी आयोजन किया गया। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के तहत आज psi (प्यूपिल्स साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून) की टीम ,भी मौजूद थी। आज सभी महिलाओं ने अपनी हथेली पर लाल डॉट लगाकर अपनी स्वस्थ के लिए प्रण किया।इस मुहिम के तहत अब तक लगभग 15 गांव में यह पैड्स वितरित किए जा चुके हैं और लगभग 1500 से अधिक महिलाओं व किशोरियों को जागरूक किया जा चुका है ।आज इस खास दिन जोकि इंटरनेशनल मैनसचुराल डे के रूप में निर्धारित है। इसके अंतर्गत महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान सचेत रहने के साथ अपना खास ध्यान रखने की जरूरत होती है ।अध्यक्ष आशा शर्मा और उनकी टीम लगातार महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने का कार्य कर रही है। और गांव में कुछ पुरानी अवधारणाओं को लेकर जो समस्याएं पैदा हो जाती है और महिलाएं बीमारियों की गिरफ्त में आ जाती हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आशा शर्मा लगातार महिलाओं को जागरूक करने का कार्य अपनी टीम के साथ करती जा रही है आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर लोग जहां जगह-जगह कैंप लगाकर पैड्स और जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं ।वही आशा फाउंडेशन गांव में महिलाओं को जहां बाजार कीपैड्स उपलब्ध होना बहुत मुश्किल है ।और बहुत जगह उनके महंगे होने की वजह से भी कुछ लोग नहीं ले पाते। इसके साथ बाजार कीपैड्स एक तरफ महंगी होने के साथ-साथ पर्यावरण को बी बहुत नुकसान पहुंचाती हैं ।बाजारू की लाइफ कभी खत्म नहीं होती ।आप इनको 100 साल के बाद भी अगर गड्ढे में से निकालते हैं तो वैसे के वैसे बाहर आती है। अध्यक्ष आशा शर्मा ने कपड़े से बनी हुई पैड्स जिनकी लाइव लगभग 3 से 4 साल की होती है और महिलाएं उनको बार-बार धोकर इस्तेमाल कर सकती हैं। Foundation द्वारा महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर से बचाओ के लिए भी जागरूक किया जाता रहा है ।मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई का खास ध्यान के साथ अच्छे खान-पान की भी जरूरत महिलाओं को व किशोरियों को होती है। सफाई के अभाव या गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है अध्यक्ष आशा शर्मा महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बहुत संजीदा रहती है, और आज धारी ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख आशा रानी भी मौजुद थी और महिलाओं को जागरूक रहने की बात कही। आज वहां ग्राम बुराशी,सरना,पनियाली, कौल, पोखराड,मंझेड़ा आदि से 150 से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को रियूसेबल पैड्स फ्री बांटे गए। सभी गांवों के प्रधानों के साथ, महिला मंगल दल की सदस्य मौजूद रहे। PSI के अरविंद, नीलम,हरीश जी और आशा फाउंडेशन की ईशा शाह, पूजा जोशी और योगेश वहां मौजूद थे। ईशा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।