स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के दसवे दिन को जनपद नैनीताल मैं 188 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये ।

नैनीताल l स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के दसवे दिन को जनपद नैनीताल मैं 188 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये । जिनमे कुल 16720 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। हाइपर टेंसन के 4535, डायबटीज के 4241, महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 809 महिलाओं की जांच की गयी । ओरल कैंसर के कुल 1972 लोगो की स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हे स्वछता हेतु सुजाव दिया गया । 1473 लोगो की हीमोग्लोबिन जांच की गई व 549 लोगो का टीकाकरण किया गया । 1300 लोगो की टी0बी0 जांच की गई तथा 52 निश्चय मित्र बनाए गये व 9 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। लोगो के 93 अल्ट्रासाउंड किये गये ।
इस प्रकार अब तक कुल 105435 लोगो की स्क्रीनिंग की गई । हाइपर टेंसन के 37615 डायबटीज के 34817 सरवाइकल कैंसर के 346 महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 7525 महिलाओं की जांच की गयी । ओरल कैंसर के कुल 17193 लोगो की स्कर्निंग तथा 6297 महिलाओ की प्रसव पूर्व जांच की गई। 8147 किशोरियो की स्कर्निंग की गई तथा उन्हे मासिक धर्म के दौरान स्वछता अपनाये जाने हेतु सुझाव दिये गये 10900लोगो के हीमोग्लोबिन की जांच की गई व 5883 लोगो का टीकाकरण किया गया । 11559 लोगो की टी0बी0 जांच की गई तथा 195 निश्चय मित्र बनाइये गये, 120 आयुष्मान कार्ड बनाइये गये ।










