स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के नवै दिन को जनपद नैनीताल मैं 187 स्कर्निंग कैम्प आयोजित किये गये

नैनीताल l स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के नवै दिन को जनपद नैनीताल मैं 187 स्कर्निंग कैम्प आयोजित किये गये । जिनमे कुल 21603 लोगो की स्क्रिनिग की गई। हाइपर टेंसन के 5819, डायबटीज के 5111, महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 1002 महिलाओं की जांच की गयी । ओरल कैंसर के कुल 2190 लोगो की स्कर्निंग की गई तथा उन्हे स्वछता हेतु सुजाव दिया गया । 1460 लोगो की हीमोग्लोबिन जांच की गई व 366 लोगो का टीकाकरण किया गया । 1578 लोगो की टी0बी0 जांच की गई तथा 143 निश्चय मित्र बनाए गये व 27 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 135 लोगो के अल्ट्रासाउंड किये गये ।
इस प्रकार अब तक कुल 88715 लोगो की स्क्रीनिंग की गई । हाइपर टेंसन के 33080 डायबटीज के 30576 सरवाइकल कैंसर के 296 महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 6716 महिलाओं की जांच की गयी । ओरल कैंसर के कुल 15221 लोगो की स्कर्निंग तथा 5799 महिलाओ की प्रसव पूर्व जांच की गई। 6848 किशोरियो की स्कर्निंग की गई तथा उन्हे मासिक धर्म के दौरान स्वछता अपनाये जाने हेतु सुझाव दिये गये 9427 लोगो के हीमोग्लोबिन की जांच की गई व 5334 लोगो का टीकाकरण किया गया । 10259 लोगो की टी0बी0 जांच की गई तथा 143 निश्चय मित्र बनाइये गये, 111 आयुष्मान कार्ड बनाइये गये । डॉ एच सी पंत मुख़्य चिकिसा अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिवरो का आयोजन सी0एच0सी0 , आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों किया जा रहा है। विशषज्ञ शिवरो पर दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जा रहे है ।
Advertisement
















Advertisement