जेल में 80 कैदियों की हुई स्वास्थ्य जांच

नैनीताल। जिला कारागार में मासिक स्वास्थ्य शिविर के तहत 80 कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों ने कैदियों का उपचार कर दवाओं के साथ आवश्यक सलाह भी दी। जानकारी के अनुसार माह के तीसरे शुक्रवार को जिला कारागार स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है। जेलर एसएस ह्यांकी ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल की टीम ने जेल में मौजूद 80 कैदियों की स्वास्थ्य जांच की। बीडी पांडे अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि ज्यादातर कैदियों को पेट दर्द, खांसी जुखाम, खुजली व ठंड के कारण सिर दर्द की शिकायत थी। कैदियों की आंखों व दांतो की भी जांच की गई। कैदियों को दवा के साथ स्वास्थ्य सलाह भी दी गई है। इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र रावत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका लोहनी व डॉ. आरुषि गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement