जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के 11 वे दिन को जनपद नैनीताल मैं 184 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये ।

नैनीताल l स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के 11 वे दिन को जनपद नैनीताल मैं 184 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये । जिनमे कुल 17776 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। हाइपर टेंसन के 4647, डायबटीज के 4281, महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर के 1272 , गर्भवती महिलाओं 515 की जांच की गयी । ओरल कैंसर के कुल 2334 लोगो की स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हे स्वछता हेतु सुजाव दिया गया । 1351 लोगो की हीमोग्लोबिन जांच की गई व 806 लोगो का टीकाकरण किया गया । 1168 लोगो की टी0बी0 जांच की गई तथा 61 निश्चय मित्र बनाए गये व 15 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। लोगो के 76 अल्ट्रासाउंड किये गये ।
इस प्रकार अब तक कुल 123211 लोगो की स्क्रीनिंग की गई । हाइपर टेंसन के 42262 डायबटीज के 39098 सरवाइकल कैंसर के 412 महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 8797 महिलाओं की जांच की गयी । ओरल कैंसर के कुल 19487 लोगो की स्कर्निंग तथा 6812 महिलाओ की प्रसव पूर्व जांच की गई। 9352 किशोरियो की स्कर्निंग की गई तथा उन्हे मासिक धर्म के दौरान स्वछता अपनाये जाने हेतु सुझाव दिये गये 12251 लोगो के हीमोग्लोबिन की जांच की गई व 6689 लोगो का टीकाकरण किया गया । 12726 लोगो की टी0बी0 जांच की गई तथा 256 निश्चय मित्र बनाइये गये, 135 आयुष्मान कार्ड बनाइये गये ।