पटेल की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून l राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की जयंती) के उपलक्ष्य में नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत), भारतीय शिक्षण मंडल, स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा, देवभूमि ब्लड बैंक व रेडकलिफ लैबस के सहयोग से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप (मेडिकल, दंत चिकित्सा, आयुर्वेदिक, फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप एवं रक्त जाँच), नव्य भारत चैरिटेबल फिजियोथेरेपी सेंटर, बालावाला, देहरादून में ”मिशन चिरंजीवी भारत“ के अंतर्गत व मिशन जीवन रेखा के अंतर्गत रक्तदान शिविर आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया, जिसमें पीजीआई चंडीगढ के डाक्टरों द्वारा निशुल्क उपचार किया गया। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अशोक कुमार (IPS), कुलपति स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा एवं पूर्व डीजीपी उत्तराखंड पुलिस जी द्वारा किया गया व एनबीएफ को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजभूषण गैरोला मा० विधायक डोईवाला ने की व मुख्यवक्ता के रूप में दया शंकर मिश्र, प्रांत विस्तारक, बीएसएम की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कैंप में डा० वैभव राणा , डा० सिंधिया सकलानी, डा० आयुष काला द्वारा निःशुल्क परामर्श किया गया व रेडकलिफ लैब द्वारा चैरिटेबल दाम पर खून की जाँच की गई, शिविर में एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल द्वारा आम जनमानस का फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया और सभी के कल्याण के लिए भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की।
इस मौके पर ट्रस्टी दुर्गा प्रसाद उनियाल, देवानंद डोभाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल, प्रमिला उनियाल, दिव्या, शताक्षी, ऋषभ, डा० शाक्षी व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा नैनीताल तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यूटा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement