स्वास्थ्य शिविर व स्वास्थ्य जागरूकता” का निशुल्क आयोजन किया गया

नैनीताल l उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं सीजीएचएस के सुचिबद्ध अस्पतालों के सहयोग से केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), देहरादून द्वारा प्रधानमंत्री के “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार,” अभियान के तहत श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर सभागार,जीएमएस रोड़ में “स्वास्थ्य शिविर व स्वास्थ्य जागरूकता” का निशुल्क आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विधायक देहरादून कैंट श्रीमती सविता कपूर ने किया! उन्होंने सीजीएचएस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना है विशिष्ट अतिथि व समाज सेवी जोगेन्दर सिंह पुंडीर ने कहा कि एक स्वस्थ महिला ही एक सशक्त परिवार व अंततः एक सशक्त राष्ट्र की नींव होती है!महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, तंदरुस्ती और 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना भी इस अभियान का उद्देश्य है ! अपर निदेशक सीजीएचएस डा. अश्वनी कुमार ने कहा कि यह व्यापक स्वास्थ्य शिविर सीजीएचएस डाक्टरों व कर्मचारियों के अथक प्रयासों,उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन तथा सुचिबद्ध अस्पताल वेलमेड व ग्राफिक एरा के सहयोग से आयोजित किया गया!यह शिविर हमारी मातृशक्ति और बच्चों के स्वास्थ्य,सुरक्षा व सम्मान को समर्पित है!🙏 शिविर में कैंसर की जाँच, हीमोग्लोमिन, टीएसएच एवं रक्त सर्करा जैसी जाँच,अस्थि घनत्व परिक्षण, नेत्र जाँच तथा महिला स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दों पर विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा व्याख्यान एवं दृश्य प्रस्तुतियाँ दिखाई गई!कार्यक्रम के अन्त में जरुरतमंदो को आयरन व कृमिनाशक गोलियां भी वितरित की गई!🙏 कार्यक्रम का संचालन डा. शिवानी शर्मा ने किया!इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद श्रीमती रेनू देवी,पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र सेमवाल, महासचिव एस एस चौहान, संयुक्त सचिव अशोक शंकर,डा. हिमांशु जोशी. डा. स्मिता रावत, डा. नीरू गुप्ता एवं डा. अजहर राव तथा जाँच व परामर्श हेतू भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी!

Advertisement