नैंसी कालेज का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शुरू

नैनीताल: नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित चार स्वास्थ्य जागरूकता अभियान गुरुवार से शुरू हो गया है। अभियान का शुभारंभ हल्द्वानी से किया गया। कुमाऊं के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभियान का स्वास्थ लाभ उठा सकते हैं।
निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि संस्थान की छात्राएं छ स्थानीय समुदायों में स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। अभियान में छात्र स्वास्थ्य शिक्षा सत्र, शारीरिक मूल्यांकन और सार्वजनिक ज्ञान को बढ़ाने, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा पर संवादात्मक चर्चा करेंगे। जागरूकता अभियान 4 दिन जारी रहेगा। जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श दिए जाएंगे। अभियान को लिए डॉ. एस.के. दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उदघाटन किया। रानीखेत के गोविंद सिंह मेहरा समेत कई स्वास्थ्य विभाग अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।