फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर हाईकोर्ट के अधिकारियों से मांगी रकम , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो को किया गिरफ्तार
नैनीताल। हाईकोर्ट के एक उच्चाधिकारी कि फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर कोर्ट के ही उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों से रकम मांगने का मामला सामने आया है। हाई कोर्ट व्यवस्थाधिकारी की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनको कोर्ट पेश करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट व्यवस्था अधिकारी जितेंद्र सिंह पोखरिया ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि दो अज्ञात नंबरों में हाईकोर्ट के उच्चाधिकारी का फोटो लगाकर उनसे और विभाग के अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों से व्हाट्सएप कॉल कर रकम मांगी गई। उक्त व्यक्ति द्वारा उत्तराधिकारी के नाम से सभी कर्मचारियों को ठगा जा रहा है। जिससे प्रतीत होता है कि उच्चाधिकारी की जानकारियां हैक कर चुराई गई है। व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों से नाजायज मांग कर धोखाधड़ी की जा रही है। हाई कोर्ट अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419 और 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच और उक्त नंबरों को सर्विलांस में लगाने के बाद दो युवक संलिप्त पाए गए। जिनको थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने फर्जी व्हाट्सअप प्रोफ़ाइल बनाने की बात कबूल ली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले में मूल रूप से ग्राम लौनी जिला रेवड़ी हरियाणा निवासी राकेश कुमार और शरीफउल आलम निवासी धागा फेक्ट्री सवाना रोड पटियाला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


