मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा वर्चुल माध्यम से सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली गई
नैनीताल l आयरन से शक्ति , अनीमिया से मुक्ति, अनीमिया मेगा अभियान जो पूरे प्रदेश मे दिनाक 3 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाना है, जो एनीमिया मेगा अभियान के दिन जांच से छूट जाएगी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक सघन अभियान चलाकर उनकी जांच की जाएगी. इस सम्बन्ध मे आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को डॉ एच0सी0पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा वर्चुल माध्यम से सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा निर्देश दिये गये की सभी ब्लाक दिनाक 21 जनवरी तक कार्ययोजन तैयार कर आवश्यक रूप से जनपद पर उपपब्ध करायें. सघन प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक गर्भवती महिला को जाँच हेतु प्रेरित किया जाये । मेगा अभियान के दिन गर्भवती महिलाओं की एनीमिया की जांच के साथ साथ उन्हें बचाव व रोकथाम की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। गभीर एनीमिया या मध्य एनीमिया वाली सभी गर्भवती महिलाओं को उचित देखभाल और प्रबंधन के लिये नामित उपचार स्थलों पर रेफर किया जायेगा. सभी गर्भवती महिलाओं के लिये मासिक एनीमिया जांच की प्रक्रिया को स्थाई रूप से स्थापित करना और प्रोटोकाल के अनुसार उपचार सुनश्चित किया जाय। बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन0सी0 तिवारी, डॉ गणेश धर्मसतु, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, पंकज तिवारी, हेम जलाल,दीवान बिष्ट, उपस्थित रहे।