डीएसबी में मनाया गया समरसता दिवस

नैनीताल l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएसबी परिसर में समरसता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया l जिसमें छात्राओं को डॉ. भीम राव आंबेडकर की जीवनी की जानकारी दी गई l
शुक्रवार को आयोजित समरसता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और प्रो. ललित तिवारी रहे l कार्यक्रम का संचालन मोहित पंत ने किया l प्रो. ललित तिवारी ने बताया डॉ. भीम राव आंबेडकर की पुण्य तिथि को सरसता दिवस के रूप में मनाया जाता है l उन्होंने बताया कि आंबेडकर के कारण ही आज देश से जाति पति का भेद खत्म हुआ है l हमारे देश का संविधान बाबा साहब को समर्पित है l उन्होंने बताया कि बाबा साहब का कहना था कि न्याय मांगने से पहले संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए l कानून और अपने अधिकारों को जरूर पढ़ें l मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने कहा कि बाबा साहब की ही देने है कि महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला l आंबेडकर साहब ने संविधान रच भेद भाव को खत्म करे l इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मगर मंत्री कमलेश जीना, हिमांशु आर्या, उत्कर्ष बिष्ट, तनिष्क मेहरा, शिवेश कुमार, जयवर्धन, भावेश विश्वकर्मा, विशाल वर्मा, प्रशांत मेहरा, दिनकर सिंह, विकास जोशी, आदि मौजूद रहे l










