हैप्पी होम डांडिया नाइट 1 अक्टूबर को होगी
नैनीताल l लेकसिटी वेलफेयर क्लब की ओर से आगामी एक अक्तूबर को हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। जिसकी क्लब के सदस्यों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं l जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में करीब ढाई सौ महिलाएं हिस्सा लेंगी। लेक सिटी क्लब की अध्यक्ष रानी साह व सचिव दीपिका ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक ज्योति ढौडियाल ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसके तहत अब हैप्पी होम तथा लेकसिटी वेलफेयर क्लब के सहयोग से नैनीताल में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम में डांडिया, गर्बा समेत अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। अव्वल रहीं महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में करीब ढाई सौ प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। राज्य अतिथि गृह स्थित शैले हॉल में होने जा रहे इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सुजाता महेश्वरी व निर्मला जे चंद्रा शामिल होंगी। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रानी साह, उपाध्यक्ष प्रेमा अधिकारी, सचिव दीपिका बिनवाल, कविता गंगोला, गीता साह, सोनू साह, रमा भट्ट, जीवंती भट्ट, अमिता साह जेएस अटवाल हैप्पी, राजेंद्र सिंह नेगी, संतोष साह आदि रहे।







