महंगाई के खिला hiफ कांग्रेस करेगी 4 सितंबर को दिल्ली में हल्ला बोल रैली

नैनीताल। अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के आह्वान पर चार सितंबर को महंगाई के खिलाफ होने वाली विशाल हल्ला बोल रैली ” की तैयारियों को लेकर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम् कबडवाल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तल्लीताल पार्टी कार्यालय में बैठक संपन्न हुई की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को इस कदर महंगाई की आग में झोंक दिया है कि आम आदमी अपने रोजमर्रा का सामान खरीदने में असहज महसूस कर रहा है । इस बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 4 सितंबर को दिल्ली में विशाल ¨हल्ला बोल ” रैली आयोजित की गई है , जिसमें नैनीताल से भी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता 3 सितंबर की शाम को वाहनों से दिल्ली को प्रस्थान कर , 4 सितंबर को होने वाली रैली में शिरकत करेंगे। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम बगड़वाल ने कहा कि इस विशाल रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग ले उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा दिन पर दिन महंगाई चरम पर बढ़ चुकी है अब समय आ गया है इस भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं देश के हर व्यक्ति को आगे आना होगा बैठक में
जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवारी , नगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा डा.भावना भट्ट , ज्येष्ठ उप – प्रमुख हिमांशु पांडे , नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी , उपाध्यक्ष दिनेश , मोहन काण्डपाल , रईस भाई , कनक साह , कमल जोशी , प्रेम शर्मा , सुनीता आर्या , लीला जोशी , लता तरुण , बंटू आर्या , सभासद पुष्कर बोरा , सचिन आर्या , विनोद परिहार , विरेन्द्र बिष्ट , सूरज पांडे , संजय कुमार , राजेन्द्र व्यास , भुवन बिष्ट , बिष्ट , राजेश चन्द्रा , पूर्व पालिकाध्यक्ष मुनेश अंकित चन्द्रा , गौरव कुमार , गौरव साह , मनोज चनियाल आदि मौजूद रहे।







