ग्लोबस फार्मा केम द्वारा प्रस्तुत XIIIवीं 6-Red स्नूकर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह

नैनीताल l होटल प्राइड प्रीमियर सोलिटेयर, देहरादून में आयोजित इस वर्ष की चैम्पियनशिप का उद्घाटन समारोह बेहद गरिमापूर्ण तरीके से हुआ। यह आयोजन विशेष है क्योंकि उत्तराखंड ने पहली बार एक राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप की मेजबानी की है। देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन ने इस उद्घाटन समारोह को शानदार तरीके से सजा-सँवारा। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अधिकारी, खिलाड़ी, और मेहमान उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।

🎖️ प्रमुख गणमान्य व्यक्ति:

श्री राजन खिनवसारा – पूर्व अध्यक्ष, बिलियर्ड्स और स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (मुख्य अतिथि)

श्री हरिश रावत जी – माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

श्री पंकज आडवाणी – 28-बार विश्व चैंपियन और पद्म भूषण सम्मानित

श्री संदीप सरकारिया – संयुक्त सचिव, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड

श्री विवेक अग्रवाल – सचिव, उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन

श्री गुरमीत ठाकुर – अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन

श्री झुमर लाल – बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन, राजस्थान के सचिव

श्री अशोक शांडिल्या – राष्ट्रीय कोच, भारत क्यू स्पोर्ट्स टीम

श्री चेतन गुरूंग – सीईओ, उत्तरांचल ऑलिंपिक एसोसिएशन

श्री आलोक कुमार – सचिव, पंजाब बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन

श्री मनमीत भाटिया – टूर्नामेंट सचिव और संयुक्त सचिव, दिल्ली बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन

🏠 मेज़बान संगठन के प्रतिनिधि:

श्री घनश्याम पुरी – अध्यक्ष, देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन

श्री पंकज कुकरेजा – टूर्नामेंट डायरेक्टर व सचिव, देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य मिलावट को जानें और पहचानें"द्वारा डॉ बृज मोहन शर्मा

श्री महेश आनंद – उपाध्यक्ष, देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन

सुश्री पूजा आनंद – कोषाध्यक्ष, देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन

श्रीमती मीटू – कार्यकारी सदस्य, देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन

श्रीमती ममता – कार्यकारी सदस्य, देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन

🎱 प्रसिद्ध खिलाड़ी उपस्थित:

इस उद्घाटन समारोह में देश के कुछ प्रमुख क्यू स्पोर्ट्स खिलाड़ी भी मौजूद थे:

आदित्य मेहता – अर्जुना पुरस्कार प्राप्त एवं वर्ल्ड गेम्स स्वर्ण पदक विजेता

सौरव कोठारी – अर्जुना पुरस्कार प्राप्त एवं वर्तमान विश्व बिलियर्ड्स स्वर्ण पदक विजेता

बृजेश दमानी – एशियाई टीम स्नूकर चैंपियन

लक्ष्मण रावत – पूर्व 6-Red विश्व चैंपियन

एस. श्रीकृष्णा – पूर्व 6-Red विश्व चैंपियन

और कई अन्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्यू स्पोर्ट्स स्टार्स

🍽️ समारोह और पारितोषिक भोज:

उद्घाटन समारोह के पश्चात एक भव्य पारम्परिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी गणमान्य व्यक्तियों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और न्यायाधीशों ने भाग लिया। यह शाम समानता, खेल भावना और श्रद्धा से भरी रही।

🎯 मुख्य लीग के परिणाम – दिन 4 की झलकियाँ:

आज के मुकाबलों में ये कुछ प्रमुख परिणाम रहे:

रनवीर डुग्गल (चंडीगढ़) ने प्रथम मैक्सिमम ब्रेक (75 एवं 71) लगाया, लेकिन रेलवे के दिलीप कुमार से 2-4 से हार गए।

रोहित गार्याल (उत्तराखंड) ने आर. सन्तोष (कर्नाटक) को अंतिम काले गेंद पर 4-3 से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की।

सैयद सुहाब परवेज (पॉन्डिचेरी) ने गगनदीप मक्कर (चंडीगढ़) को 4-2 से हराया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में होगा अधिवक्ताओं का कुमाऊँ स्तरीय सम्मेलन

अभिषेक आहुजा (दिल्ली) ने सैयद शेहज़ाद हुसैन (छत्तीसगढ़) को 4-1 से पार किया।

आलम शेख (महाराष्ट्र) ने ललरेना रेनथलेई (मिजोरम) को 4-2 से हराया।

एस. पार्थिबन (कर्नाटक) ने यूनिस नजीर कुटचे (जम्‌मू एवं कश्मीर) को 4-2 से पराजित किया।

शुभम पाठ्वारी (असम) ने अभिनव धिमान (हरियाणा) को 4-0 से मात दी।

पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के आदित्य मेहता, ध्वज हारिया, लक्ष्मण रावत, बृजेश दमानी ने शानदार प्रदर्शन किया।

कमल चावला (रेलवे) ने कार्तिक (कर्नाटक) को 4-2 से हराया।

पुष्पेन्दर सिंह (रेलवे) ने तनप्रीत सिंह (पंजाब) को 4-1 से पराजित किया।

शारद कुमार (दिल्ली), अरविंद गौड़ (तेलंगाना), दिग्विजय कादियन (हरियाणा), सूरज रति (महाराष्ट्र), सुषांत सिन्हा (झारखंड), त्रिदीप देका (असम), और अन्य खिलाड़ियों ने भी जीत दर्ज की।

प्रतिरक्षित चैंपियन पारस गुप्ता (उत्तर प्रदेश) ने तथ्य सचदेव (मध्य प्रदेश) को 4-2 से हराया।

रयान रज़्मी (महाराष्ट्र) ने अनुराग गिरी (मध्य प्रदेश) को 4-1 से मात दी।

🔮 आगे की ओर:

इस भव्य शुरुआत के साथ, चैम्पियनशिप आगे और भी रोमांचक मैचों, नए सितारों के प्रदर्शन और सर्वोत्तम क्यू स्पोर्ट्स का मंच बनने के लिए तैयार है। दर्शक एवं खेल प्रेमी सुनिश्चित करें कि आप इस उत्सव का आनंद लें।

स्थान: होटल प्राइड प्रीमियर सोलिटेयर, हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement