फाइटोकेमिस्ट्री एवं मृदा विश्लेषण प्रयोगशाला (Phytochemistry and Soil Analysis Lab) का भव्य उद्घाटन

नैनीताल l रसायन विज्ञान विभाग में फाइटोकेमिस्ट्री एवं मृदा विश्लेषण प्रयोगशाला (Phytochemistry and Soil Analysis Lab) का उद्घाटन बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में रसायन विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापक एवं शोधार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रो. चित्रा पांडे (विज्ञान संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष), प्रो. नंदा गोपाल साहू, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. शहज़राज अली, डॉ. सुहैल जावेद, डॉ. महेश चंद्र आर्य, डॉ. पेनी जोशी, डॉ. मनोज धोनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरिश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. अंचल अनेजा एवं डॉ. भावना पंत सहित विभाग के सभी शोधार्थी उपस्थित रहे।
माननीय कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह अत्याधुनिक प्रयोगशाला फोटोकेमिस्ट्री और मृदा विश्लेषण के क्षेत्र में शोध एवं नवाचार को नई दिशा प्रदान करेगी। इससे विद्यार्थियों और शोधार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ उन्नत अनुसंधान की सुविधाएं प्राप्त होंगी।
कार्यक्रम के अंत में विभाग के सदस्यों ने इस प्रयोगशाला को अकादमिक उत्कृष्टता और शोध विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2026 का स्वास्थ्य से संबंधित सूचना कैलेंडर भगत सिंह कोश्यारी जी (पूर्व राज्यपाल, महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड) के कर-कमलों से भव्य एवं गरिमामय रूप से विमोचित किया गया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad