उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर नैनी झील में ‘रिगाटा’ एवं ‘दीपदान’ का भव्य आयोजन
नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद, नैनीताल द्वारा कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध नैनी झील को विशेष रूप से सजाया गया और यह विभिन्न आयोजनों का केंद्र रही।
‘रिगाटा’ (बोट शो) का भव्य आयोजन किया गया।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, दिन के समय नगर पालिका परिषद द्वारा नैनी झील में एक भव्य ‘रिगाटा’ (बोट शो) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों नावों ने एक साथ झील के मध्य में एक विशाल एवं आकर्षक गोलाकार आकृति बनाई। यह दृश्य अत्यंत मनमोहक था और इसने सभी पर्यटकों व स्थानीय निवासियों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आयुक्त कुमाऊँ मण्डल, दीपक रावत जी । उन्होंने नावों को हरी झंडी दिखाकर इस भव्य रिगाटा का शुभारंभ किया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।
सायंकालीन कार्यक्रम: ‘भव्य दीपदान’
इसी क्रम में, सायंकाल को नगर पालिका परिषद द्वारा नैनी झील में एक भव्य ‘दीपदान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान असंख्य दीपकों (दीयों) का दान किया गया, जिससे पूरी नैनी झील जगमगा उठी। दीपों की रोशनी से झिलमिलाती नैनी झील की सुंदरता अलौकिक एवं अविस्मरणीय प्रतीत हो रही थी।
दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद नैनीताल, डॉ. सरस्वती खेतवाल द्वारा पहला दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रमों के दौरान नगर पालिका परिषद, नैनीताल के अधिशासी अधिकारी, रोहिताश शर्मा आदि उपस्थित रहे।









