77वें गणतंत्र दिवस का मल्लीताल खेल मैदान में होगा भव्य आयोजन


नैनीताल। 77 वें गणतंत्र दिवस पर मल्लीताल खेल मैदान में पुलिस की ओर से भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस की ओर से फुल ड्रेस रिहल्सल कर ली गई है। साथ ही अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। प्रेस नोट जारी करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नैनीताल पुलिस की ओर से गणतंत्र दिवस पर मल्लीताल खेल मैदान में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रहेंगे। आयुक्त द्वारा 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी। साथ ही आकर्षक रैतिक परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस की ओर शनिवार को फुल ड्रेस परेड का पूर्वाभ्यास कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा के तथावधान में जनेऊ संस्कार कार्यक्रम 23 जनवरी को होगा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad