सातताल में गांधी जयंती पर स्वच्छता की नई पहल : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने लगाया 16 डस्टबिन

नैनीताल l गांधी जयंती के अवसर पर “स्वच्छ भारत, हरित भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के इको क्लब ने सातताल क्षेत्र की जैव विविधता की रक्षा हेतु एक बड़ी पहल की है। विश्वविद्यालय ने आज सातताल मार्ग पर 8 स्थानों पर कुल 16 डस्टबिन स्थापित किए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के निदेशक सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. नायर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने यह संकल्प भी लिया कि इन सभी डस्टबिन की सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय निभाएगा, ताकि सातताल और आसपास के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण की समस्या को नियंत्रित और व्यवस्थित किया जा सके। इको क्लब की समन्वयक डॉ. फरहा खान के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स और इको वॉरियर्स ने स्वच्छता वॉक और सफाई अभियान का आयोजन किया। यह वॉक ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के मुख्य द्वार से शुरू होकर सातताल तक चली। इस दौरान प्रतिभागियों ने मार्ग में फैला कूड़ा एकत्र किया और उसे जिम्मेदारी से निस्तारित किया। इको वॉरियर्स ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की कि वे डस्टबिन का उपयोग करें और प्राकृतिक सौंदर्य व झीलों के आसपास कूड़ा-कचरा फैलाने से बचें। गांधी जयंती पर आयोजित यह अभियान बापू के स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

Advertisement