रजत जयंती के अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविधालय में आयोजित डिबेट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय की टीम नकुल साह देव एवं नंदिनी ने रजत जयंती के अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविधालय में आयोजित डिबेट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा 11 हजार रुपया पुरस्कार में जीत । पुरस्कार वितरण विधायक तथा पूर्व मंत्री अग्रवाल ने किया तथा इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्र सहित अन्य अतिथि शामिल रहे । कुलपति प्रॉफ दिवस एस रावत सहित कॉर्डिनेटर प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ नीलू ,प्रॉफ सुषमा टम्टा , डॉ दीपिका पंत ,प्रॉफ दीपिका गोस्वामी , डॉ हिमांशु लोहनी , डॉ दिव्या पांगती ,ने नकुल एवं नंदिनी को बधाई एवं धन्यवाद दिया है।

Advertisement