अलविदा, उत्तराखंड की जनता के द्वारा फील्ड मार्शल की उपाधि से नवाज़े गए दीवाकर भट्टजी – पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल

नैनीताल l पूर्व विधायक डॉ जन्तवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेबाक़ व सशक्त आवाज़ उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य ,राज्य आंदोलन को धार देने में अग्रणीय भूमिका का निर्वहन करने वाले दिवाकर भट्टजी के दिवंगत होने की सूचना हम सभी साथियों के लिए अत्यंत पीड़ादायक है!
अभी देहरादून में इन्द्रेश हौस्पिटल में उनसे मिले तो भी उनका अन्दाज़ हमेशा की तरह ही था,बेझिझक निडर होकर अपनी बात कहने का!उनकी इस शैली में बातचीत व संवाद ने उत्तराखंड के लोगों ने उन्हें सशक्त नेता के रूप में स्वीकार करते हुए फील्ड मार्शल की उपाधि प्रदान की!
ब्लॉक व जिला पंचायत स्तर पर भी उनके नेतृत्व का लोहा लोगों ने माना!
उत्तराखंड सरकार में मंत्री के रूप मे भी उत्तराखंड के सरोकारों को लेकर हमेशा सजग रहे!
कर्मचारियों को एकजुट कर उनके हितों के लिए भी लड़ाई लड़ते रहे!
उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य रहे ! दल में कई पदों पर रहने के साथ ही अध्यक्ष पद रहते दल को जुझारू तेवरों के साथ आगे बढ़ाया!
उनके निधन से जहां उत्तराखंड के सरोकारों के लिए एक बुलंद आवाज़ सुनी हो गई है साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के लिए तो यह बहुत बड़ा आघात है!
ब्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी यह बड़ी क्षति है उनके साथ आत्मीय संबंध व तमाम। यादें जुड़ी हैं जो सदैव बनी रहेंगी!
परमात्मा #दिवाकरभट्टजी की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें,परिजनों मित्रों समर्थकों व दल के सभी साथियों को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें!
ॐ शांति शांति
हम सभी की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि!
अलविदा भट्टजी जी आपकी स्मृतियाँ सदैव साथ रहेंगी रहेंगी!









