गोलू देवता की पावन धरती से जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री:::::::कृषि मंत्री गणेश जोशी

चम्पावत ::::::: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चम्पावत की जनता आज विधायक को नहीं मुख्यमंत्री को चुनने जा रहे हैं। कहा कि मैंने पुष्कर सिंह धामी को कहा था कि मसूरी से चुनाव लड़े किंतु उन्होंने गोलू देवता की पावन धरती को चुना, यह चम्पावत की महान जनता का ही स्नेह है।
मंत्री ने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के विकास का है। मंत्री ने सैनिक कल्याण एवं कृषि के माध्यम से प्रदेश में चल रही योजनाओं का जिग्र भी अपने सम्बोधन में किया।

Advertisement
Ad
Advertisement