गोल्डी मेहंदी क्वीन जूनियर का खिताब जाग्रति एवं गोल्डी मेहंदी क्वीन सीनियर वर्ग का खिताब गुन गुन वर्मा ने जीता

नैनीताल l नगर की सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तथावधान में गोल्डी मेहंदी क्वीन 2025 प्रतियोगिता का आयोजन शारदा संघ मल्लीताल के विशाल सभागार में संपन्न हुआ । जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों में मिलाकर कुल 227 बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। प्रातः काल से ही प्रतिभागियों में मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल होने का के लिए गजब का उत्साह था 13 वर्ष तक की बालिकाओं को जूनियर वर्ग में 1 घंटे का समय एवं 13 वर्ष से ऊपर की छात्रों एवं महिलाओं को डेढ़ घंटे का समय दिया गया। निर्णायक राखी अग्रवाल द्वारा सभी प्रतियोगियों को बारीकी, सफाई एवं डिजाइन पर अंक प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता स्थल पर ही अपने हाथों में एक से बढ़कर एक सुंदर मेहंदी डिजाइनों से निर्णयlको एवं आयोजक का मन मोह लिया l इस अवसर पर लाइंस क्लब अध्यक्ष एवं गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता के प्रयोजक डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा तोल मोल के बोल एवं सवाल जवाब/ quiz प्रतियोगिता के विजेताओं को भी हाथों पुरस्कृत किया ।गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता में कुल 24 स्कूलों की छात्राओं ने भागीदारी की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोल्डी मसाले के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक एम एस अधिकारी का स्वागत लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्षl आभा साह, कार्यक्रम संयोगिता रमा तिवारी तथा गोल्डी मेहंदी कार्यक्रम के प्रायोजक, लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा किया गया । गोल्डी मेहंदी क्वीन 2025 प्रतियोगिता के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा गोल्डी मेहंदी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गोल्डी मेहंदी का वर्तमान में धार्मिक एवं फैशन की दुनिया में महत्व बढ़ गया है ,क्योंकि मेहंदी का रीति रिवाज हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म में समान रूप से लोकप्रिय है ,मेहंदी खुशहाली एवं सुहागिन का प्रतीक है। मुख्य अतिथि एवं निर्णयाको सहित जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रथम द्वितीय तृतीय एवं 6,6 सांत्वना पुरस्कार गोल्डी मसाले कानपुर एवं लाला देवकीनंदन नन्द किशोर एजेंसीज नैनीताल की ओर से प्रदान किए गए। सीनियर निर्णायक राखी अग्रवाल ,पायल एवं स्नेहा अग्रवाल ने प्रतिभागियों को बारीकी डिजाइन एवं सफाई पर अंक प्रदान किये। गोल्डी मेहंदी क्वीन जूनियर का खिताब जाग्रति एवं गोल्डी मेहंदी क्वीन सीनियर वर्ग का खिताब गुन गुन वर्मा ने जीता।दोनों वर्गों की गोल्डी मेहंदी क्वीन को अमेरिकन डायमंड से सजा ताज ,सम्मान पट्टीका, आकर्षक स्मृति चिन्ह ,सम्मान पत्र, एवं रुपया 500 के गिफ्ट हैंपर मुख्य अतिथि गोल्डी मसाला कंपनी के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक श्री एस अधिकारी जी निर्णायक राखी अग्रवाल एवं डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किए गए । दूसरे स्थान पर जूनियर वर्ग में कामाक्षी एवं सीनियर वर्ग में नेहा धामी एवं तीसरे स्थान के विजेताओं जूनियर वर्ग में अंजमि एवं सीनियर वर्ग में रोजाम बि को भी आकर्षक पुरस्कार एवं कैश प्राइज दिया गया ।इसी प्रकार दोनों वर्गों की 6 एवं 6 विजेताओं जूनियर वर्ग में काव्यl पालीवाल, कनक कनवाल , अनुष्का ,दिया साह ,तैयबा एवं दीपिका को प्रदान किए गए तथा सीनियर वर्ग के कॉन्सुलेशन प्राइस नूपुर नेगी, दिशा कथुरा, अंजू शाही, मनंत शाह, निकिता पवार एवं रूही को प्रदान किए गए। सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत स्मृति चिन्ह ,प्रमाण पत्र एवं कैश प्राइज प्रदान किया गया । इस अवसर पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून के प्रोफेसर गगन बंसल को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के प्रति उनकी जागरूकता पर लायंस पर्यावरण सम्मान से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा साह,सचिव कविता त्रिपाठी, संयोजिका रमा तिवारी , कविता त्रिपाठी ,अनुराधा भट्ट एवं प्रतियोगिता के प्रायोजक डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, तुलसी शाह, दीपा पांडे ,हेमा भट्ट ,रानी शाह, दीपिका बेनीवाल ,दीपिका पांडे , दीपा पांडे, जय वर्मा ,मीनू बुधलाकोटी गीता शाह ,रक्षा बंधन एवं संतोष शाह का सहयोग सराहनीय रहा । इस अवसर पर , पंकज अग्रवाल अक्षत, सांविका , सिद्धार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं श्रीमती दीपा पांडे ने किया।

Advertisement