10 अगस्त को गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया

नैनीताल l लेक सिटी क्लब की गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता 10 को
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तय किया गया कि 10 अगस्त को गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम की सफलता के लिए रमा तिवारी को संयोजक कविता त्रिपाठी एवं अनुराधा भट्ट को सहसंयोजक बनाया गया है सचिव कविता त्रिपाठी ने बताया प्रतियोगिता दो वर्गों में आगे की आएगी पहले 13 वर्ष जूनियर कक्षा 8 तक एवं दूसरा 13 से ऊपर सीनियर वर्ग मैं आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता ठीक 11:00 बजे से d s a मैदान में आयोजित कि जाएगी उन्होंने बताया कि छापे की मेहंदी स्वीकार नहीं की जाएगी केवल डिजाइन मेहंदी को स्वीकार किया जाएगा प्रतियोगिता की तैयारी में हेमा भट्ट रानी शाह गीता शाह मंजू बिष्ट विनी ता पांडे रमा भट्ट दीपा पांडे मीनाक्षी कीर्ति ज्योति दोदियाल प्रगति जैन कंचन जोशी मधुमिता भावना शाह वंदना जोशी संगीता श्रीवास्तव तुसी शाह तनु सिंह ज या वर्मा प्रे मा अधिकारी दीपिका बिनवाल सीमा सेठ दया कुंवर सविता कु लारा रेखा जोशी लीला राज सरस्वती चिराला तारा चौधरी तनप्रीत मानसी गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे

Advertisement