घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान किया तेज

नैनीताल l रविवार को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी कर दी है। सोसायटी का सबसे पहला लक्ष्य पिथौरागढ़ के जितने भी वार्ड है जितने भी गांव है उस जगह तक पहुंच कर लोगो को अपने मताधिकार के बारे में जागरूक करना और उनको जहा जहा भी सरकार की तरफ से बूथ स्थल बने है वहा तक उनको जागरूक करके पहुंचना। सोसायटी ने उसके लिए 10 युवा बच्चो की टीम तैयार की है जो आगामी 19 तारिक तक लगातार काम करेगी हमारा लक्ष्य हर दिन 700से 1000 लोगो तक पहुंच कर उनको वोट डालने के लिए प्रेरित करना , ताकि इस साल पिथौरागढ़ का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हो सके सोसायटी जिस गांव या वार्ड में जागरूकता के लिए जा रही है उस गांव के बुजुर्ग महिलाए पुरष युवा महिला पुरष सभी से बात करके मित्रता बनाकर उनको मत के अधिकार समझा कर उनको जागरूक करने का काम कर रही है । इसमें स्थानीय लोगो का काफी साथ मिल रहा है सभी लोग सकारात्मक बात करके सोसायटी का हौसला बड़ा कर साथ देने का काम कर रहे हैं। सोसायटी के संस्थापक अजय ओली का कहना है कि वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है इसमें हमे बिना भय लालच के वोट देकर एक अच्छी सरकार चुनने में अपना अहम योगदान देना चाहिए। सोसायटी इसके लिए 19 तारिक तक दिन रात मेहनत करके लोगो को जागरूक करने का काम करेगी। इस अभियान में सोसायटी के सदस्य गिरीश ओली सोसायटी की कोडीनेटर प्रेमा सुतेरी और बच्चे मंजू बोरा, मीनाक्षी कापड़ी, सपना भंडारी, प्रेमा ,लक्ष्मी, विजय ,कृष्णा कुमार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस पार्टी से सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को मिला टिकट
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement